OBC के सब क्लासीफिकेशन में जुटे आयोग की सेवा अवधि को सरकार ने दिया विस्तार

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूवार को अन्‍य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच करने वाले आयोग की सेवा अवधि को 31 मई 2019 तक विस्‍तार देने को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 3:50 PM


नयी दिल्ली :
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूवार को अन्‍य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच करने वाले आयोग की सेवा अवधि को 31 मई 2019 तक विस्‍तार देने को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच करने वाले आयोग की सेवा अवधि को 30 नवंबर 2018 से छह महीने बढ़ाकर 31 मई, 2019 तक विस्‍तार देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

आयोग ने राज्‍य सरकार, राज्‍य पिछड़ा वर्ग आयोग, विभिन्‍न सामुदायिक संगठन व पिछड़े वर्गों से जुड़े आम नागरिकों समेत विभिन्‍न हितधारकों के साथ विस्‍तार से बैठकें की है. आयोग ने उच्‍च शै‍क्षणिक संस्‍थानों में नामांकित ओबीसी छात्रों तथा केंद्र सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, सरकारी बैंकों व वित्‍तीय संस्‍थानों में ओबीसी के प्रतिनिधित्‍व से संबंधित आंकड़ों का संग्रह किया है.

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रिपोर्ट तथा उप-वर्गीकरण सूची को अंतिम रूप देने से पहले, प्राप्‍त आंकड़ों के परीक्षण एवं विश्‍लेषण के आधार पर आयोग ने राज्‍यों तथा उनके पिछड़े वर्ग आयोगों के साथ अगले दौर की चर्चाओं की आवश्‍यकता व्‍यक्‍त की है.

Next Article

Exit mobile version