राजस्थान में बेरोजगारी से तंग आकर 4 दोस्तों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्‍महत्‍या की

जयपुर : राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान चार दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्यहत्या कर ली. चुनावी माहौल में इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा व केंद्र की राजग सरकार को आड़े हाथ लिया है. राज्य में सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 10:19 PM

जयपुर : राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान चार दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्यहत्या कर ली. चुनावी माहौल में इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है.

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा व केंद्र की राजग सरकार को आड़े हाथ लिया है. राज्य में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी रविवार को अलवर शहर में चुनावी सभा करने वाले हैं.

घटना मंगलवार शाम की है जब चार युवा दोस्तों ने एक साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना में एक अन्य घायल युवक गुरुवार को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बेरोजगारी के कारण तीनों अवसाद में थे. उन्होंने बताया कि छह युवकों का समूह मंगलवार शाम रेल की पटरियों के पास खड़ा था. समूह में से चार युवक चलती ट्रेन के आगे कूद गये जिनमें से मनोज (24), सत्यनारायण मीणा (22) और ऋतुराज मीणा की मौत हो गई वहीं घायल अभिषेक मीणा (22) की जयपुर में उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी.

पुलिस अधिकारी के अनुसार बाकी दो दोस्तों राहुल और संतोष ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. अलवर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बारे में कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक बेरोजगारी के चलते अवसाद में थे.

मनोज और सत्यनारायण स्नातक थे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. जबकि ऋतुराज बी ए प्रथम वर्ष का छात्र था. घायल युवक को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी गुरुवार को मौत हो गई.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने गुरुवार को जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में इस घटना का जिक्र किया और आरोप लगाया कि ‘देश का यह हाल भाजपा व राजग की सरकार ने बनाया है.’

उन्होंने पांच साल में दस करोड़ युवाओं को नौकरी देने के भाजपा के चुनावी वादे पर तंज कसा और कहा कि वास्तविकता में रोजगार के सवा आठ लाख अवसर भी मुश्किल से पैदा हो पाये हैं.

उल्लेखनीय है विधानसभा चुनावों में प्रचार के तहत प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अलवर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस जिले में कुल 11 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

Next Article

Exit mobile version