15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहला हत्याकांड की दो महिला आरोपियों से जेल में मुलाकात पर रोक

इंदौर : जिला जेल प्रशासन ने आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड की दो प्रमुख महिला आरोपियों से कारागार में मुलाकात पर महीने भर के लिए रोक लगा दी है. यह कदम दोनों आरोपियों द्वारा जेल में 18 साल की साथी महिला कैदी के साथ कथित मारपीट की हफ्ते भर पुरानी घटना की जांच के […]

इंदौर : जिला जेल प्रशासन ने आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड की दो प्रमुख महिला आरोपियों से कारागार में मुलाकात पर महीने भर के लिए रोक लगा दी है. यह कदम दोनों आरोपियों द्वारा जेल में 18 साल की साथी महिला कैदी के साथ कथित मारपीट की हफ्ते भर पुरानी घटना की जांच के बाद उठाया गया है.

जिला जेल की अधीक्षक शेफाली तिवारी ने आज बताया, हमने जेल मैनुअल में दी गयी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जाहिदा परवेज और सबा फारुकी से कारागार में किसी भी परिचित के मिलने पर महीने भर का प्रतिबंध लगा दिया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि जेलर द्वारा की गयी जांच में पता चला कि जाहिदा और सबा ने 9 जून को साथी महिला कैदी सिमरन (18) को कथित तौर पर उसकी बैरक में घुसकर पीटा और उसका गला दबाने की कोशिश भी की.

उन्होंने मामले की जांच के हवाले से बताया कि सिमरन जेल में गाना गा रही थी. जाहिदा और सबा को लगा कि सिमरन उन्हें चिढाने के लिये गाना गा रही है. इस बात पर शहला हत्याकांड की दोनों आरोपियों ने आग.बबूला होकर साथी महिला कैदी से झगडा किया.

जेल अधीक्षक ने बताया कि जाहिदा और सबा ने साथी महिला कैदी से विवाद करके 15 वीं बार जेल मैनुअल तोडा है. जेल मैनुअल उल्लंघन के चलते शहला हत्याकांड की दोनों आरोपियों से कारागार में मुलाकात पर पहले भी अस्थायी रोक लगायी जा चुकी है. लेकिन इन विचाराधीन महिला कैदियों की अनुशासनहीनता बरकरार है और वे जेल की साथी बंदियों से अक्सर झगडा करती रहती हैं.

उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन सिमरन से मारपीट के मामले में जाहिदा और सबा के खिलाफ संयोगितागंज पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करा चुका है.उधर, जाहिदा और सबा के वकील सुनील श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि जिला जेल में उनकी दोनों मुवक्किलों को मानसिक और शारीरिक तौर पर उत्पीडित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, जेल प्रशासन यह नहीं चाहता कि इस उत्पीडन की बात कारागार की चहारदीवारी से बाहर जाये. इसलिये उसने जाहिदा और सबा से मुलाकात पर रोक लगा दी है. जाहिदा और सबा भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के पांच आरोपियों में शामिल हैं.

जाहिदा पर आरोप है कि उसने शहला हत्याकांड की साजिश सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि इस आरटीआई कार्यकर्ता की कथित नजदीकियां भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह से लगातार बढती जा रही थीं. कथित साजिश के तहत शहला की उनके भोपाल स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें