उत्तरप्रदेश की स्थिति पर केंद्र सरकार की नजर
नयी दिल्ली : नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने आज कहा कि वह राज्य में वर्तमान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चिंतित है और स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा करने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह […]
नयी दिल्ली : नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने आज कहा कि वह राज्य में वर्तमान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चिंतित है और स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा करने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, गृह मंत्रालय उत्तरप्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चिंतित है.
हम उत्तरप्रदेश की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली उत्तरप्रदेश सरकार की आलोचना की.उत्तर प्रदेश में आज दो पुलिसकर्मियों की हत्या और एक फ्रेंच महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा नेताओं ने चिंता जतायी. गृहराज्यमंत्री ने कहा कि इन घटनाओं के बाद केंद्र चिंतित है और अखिलेश यादव की सरकार के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
कांग्रेस ने प्रदेश की बिगड़ती व्यवस्था के मद्देनजर यहां की सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि ऐसा नहीं है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं है, इसलिए केंद्र का रवैया इस तरह का है. सच्चाई यह है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और चूंकि मैं गृहमंत्रालय में मंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं, तो मेरे लिए यह चिंता का विषय है. समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रदेश सरकार शासन व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है. प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है.
इस मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस के नेता राशिद अलवी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बहुत चिंतित है. प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं, वह हमारे लिए चिंता का कारण हैं. सरकार को उनपर अंकुश लगाना ही चाहिए. हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी ने अखिलेश यादव का इस्तीफा नहीं मांगा है. उन्हें बहुमत प्राप्त है, इसलिए सरकार को अपना कार्यकाल पूरा करना चाहिए.