जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अनंतनाग में छह आतंकी ढेर
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. जानकारी के अनुसार यहां सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया है. तड़के सुबह से ही मुठभेड़ जारी थी. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार सुरक्षाबलों के हाथ लगे. बताया जा रहा है कि अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में आतंकियों के […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. जानकारी के अनुसार यहां सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया है. तड़के सुबह से ही मुठभेड़ जारी थी. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार सुरक्षाबलों के हाथ लगे.
Anantnag encounter #UPDATE: Six terrorists have been killed in the encounter. Arms and ammunition recovered. Operation continues #JammuAndKashmir pic.twitter.com/AwZ2fM90HF
— ANI (@ANI) November 23, 2018
बताया जा रहा है कि अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सेना की 3 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाल रखा था.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहारा इलाके में तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि अभियान में छह आतंकवादी मारे गये और घटनास्थल से हथियार बरामद किये गये हैं.
फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकी हमले को देखते हुए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवा (2G, 3G, 4G) बंद कर दी गयी है.