तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी के साथ प्रचार करेंगे नायडू
हैदराबाद : तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 28 और 29 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे. तेदेपा के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. तेदेपा और कांग्रेस तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बनाकर चुनाव […]
हैदराबाद : तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 28 और 29 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे. तेदेपा के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. तेदेपा और कांग्रेस तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें माकपा और तेलंगाना जन समिति भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें : गजब का तर्क! ऐसी लड़की से शादी करके राहुल गांधी बन सकते हैं प्रधानमंत्री
भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिशों के तहत नायडू इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे. वहीं, कांग्रेस ने शुक्रवार को मेडचल में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की जनसभा के लिए तेदेपा और महागठबंधन के दूसरे साझीदारों को न्योता भेजा है.
तेलंगाना में अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होने थे, लेकिन 6 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद विधानसभा भंग कर दी गयी थी. तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जायेगी.