मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार देव बने दिल्ली के नये मुख्य सचिव
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विजय कुमार देव की नियुक्ति राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य सचिव के रूप में हुई है. एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को 1987 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के आईएएस अधिकारी की नियुक्ति का […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विजय कुमार देव की नियुक्ति राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य सचिव के रूप में हुई है. एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली.
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को 1987 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के आईएएस अधिकारी की नियुक्ति का आदेश जारी किया. देव अब अंशु प्रकाश की जगह लेंगे, जिनका तबादला केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग में हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर इस साल फरवरी महीने में प्रकाश के साथ कथित तौर पर मार-पीट हुई थी. प्रकाश की दूरसंचार विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्ति हुई है.
प्रकाश का दावा था कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों ने केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में उनके साथ मार-पीट की. इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और नौकरशाहों के बीच गतिरोध की उपस्थिति बन गयी थी. देव इससे पहले चंडीगढ़ केंद्रशासित क्षेत्र के सलाहकार के रूप में भी सेवा दे चुके हैं और अभी वह दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात हैं.