‘करतारपुर साहिब’ कॉरिडोर के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मेरी झप्पी का असर है…
नयी दिल्ली : ‘करतारपुर साहिब’ तक कॉरिडोर निर्माण के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने पाकिस्तान आर्मी चीफ को जो गले लगाया था, उसका परिणाम यह हुआ कि 15-16 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल गया. उन्होंने कहा कि मैंने जो किया था, वह […]
नयी दिल्ली : ‘करतारपुर साहिब’ तक कॉरिडोर निर्माण के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने पाकिस्तान आर्मी चीफ को जो गले लगाया था, उसका परिणाम यह हुआ कि 15-16 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल गया. उन्होंने कहा कि मैंने जो किया था, वह अमृत सिद्ध हुआ, कम से कम वह राफेल डील तो साबित नहीं हुआ ना.
सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 2014 में जो मोदी लहर थी वह अब भाजपा के लिए कहर बन गयी थी, जहर बन गयी थी. मोदी साहब सिर्फ पूंजीपतियों के कठपुतली बन कर रह गये हैं.
गौरतलब है कि कल भारत की ओर से करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर निर्माण की बात पाकिस्तान से कही गयी थी, जिसपर पाकिस्तान की ओर से सहमति मिल गयी है. यह वही जगह है, जहां पर गुरु नानक देव का अंतिम संस्कार किया गया था. पाकिस्तान की ओर से सहमति होने के साथ ही इस मुद्दे पर श्रेय लेने की होड़ लग गयी है.