Loading election data...

विहिप की धर्मसभा से पहले उग्र बयानबाजी का दौर, राउत ने कहा, 17 मिनट में गिराया था बाबरी…

नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा से पहले देश में उग्र बयानबाजी शुरू हो गयी है, इसी क्रम में आज शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी थी, तो कानून बनाने में कितना टाइम लगता है? राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक भाजपा की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 4:01 PM


नयी दिल्ली :
विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा से पहले देश में उग्र बयानबाजी शुरू हो गयी है, इसी क्रम में आज शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी थी, तो कानून बनाने में कितना टाइम लगता है? राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक भाजपा की सरकार है. राज्यसभा में ऐसे बहुत सांसद हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे, जो विरोध करेगा उसका देश में घूमना मुश्किल होगा.

वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर उस दिन संविधान ताक पर रखकर 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा. अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले बैरिया क्षेत्र से विधायक सिंह ने कहा, ’25 नवंबर 2018 को अयोध्या में जरूरत पड़ी तो 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा.

शिवसेना की मांग – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाये भाजपा

जिस तरह 1992 में संविधान को ताक पर रखकर बाबरी मस्जिद ढहायी गयी थी, आवश्यकता पड़ी तो संविधान को ताक पर रखकर राम मंदिर बनाया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री व योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते यदि राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो कभी भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पायेगा. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार में ही राम मंदिर का निर्माण होगा.

Next Article

Exit mobile version