21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया प्रहार, बोली- भ्रष्टाचार पर क्यों साधे हैं चुप्पी

जयपुर : कांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के बड़े मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंनद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा, […]

जयपुर : कांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के बड़े मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंनद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा, न ही खाने दूंगा और अच्छे दिन भी कहा था… वो अच्छे दिन तो इंतजार में गुजर गये, मगर भ्रष्टाचार क्यों हुआ? चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में व्यापक भ्रष्टाचार पनप रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री इस भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं?

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला : नोटबंदी से किसानों की बर्बादी को आखिरकार कृषि मंत्रालय ने भी माना

राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि अगर गलती नहीं की है और बड़े पैमाने पर बेईमानी नहीं की है, तो वे इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति से करवाने की कांग्रेस की मांग मान लें. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा जीडीपी में तेजी से वृद्धि का दावा कर रही है और रुपया तेजी से टूटा है. शर्मा ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने लोगों साथ बेइंसाफी की है, वादाखिलाफी की है, भ्रष्टाचार किया है और इसलिए भाजपा की सब राज्यों में निश्चित रूप से पराजय होगी. देश इंतजार में है. पूरी दुनिया चुनावी राज्यों के परिणामों की ओर देख रही है और हमें कोई शक नहीं है कि फैसला ठीक होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दी कि वे पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व को कोसना बंद कर दें. उन्होंने मोदी पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को चोट पहुंचाने का आरोप भी लगाया है.

कांग्रेस नेता सीपी जोशी के विवादास्पद बयान संबंधी एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष संवेदनशील है और यदि उनके किसी साथी ने कोई बयान दिया है, तो वह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी को भी ‘हल्की बात’ करने की इजाजत नहीं देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें