Flag Meeting में भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते का पालन करने पर सहमत
जम्मू : भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमा पर संघर्ष विराम के पालन के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत की. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सेना द्वारा पिछले एक महीने में कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने के बाद यह फ्लैग […]
जम्मू : भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमा पर संघर्ष विराम के पालन के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत की. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पाकिस्तानी सेना द्वारा पिछले एक महीने में कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने के बाद यह फ्लैग मीटिंग हुई. संघर्षविराम उल्लंघन की वजह से पांच जवान शहीद हो गये थे, जबकि सात अन्य घायल हुए थे. जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि भारतीय पक्ष का नेतृत्व ब्रिगेडियर वीएस शेखों और पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व ब्रिगेडियर केसर ने किया. यह मुलाकात नियंत्रण रेखा पर पुंछ-रावलाकोट क्रॉसिंग प्वाइंट पर हुई. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास बहाली के उपायों, नियंत्रण रेखा पर शांति बनाये रखने और पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ रोकने के लिये चर्चा की. यह बैठक ऐसे दिन हुई जब सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में जंगल के इलाके से लश्करे तैयबा के छह आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया.
आनंद ने कहा, भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच पुंछ-रावलाकोट क्रॉसिंग प्वाइंट पर ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक सुबह 11 बजे हुई. उन्होंने कहा कि यह बैठक सौहार्दपूर्ण और दोस्ताना माहौल में हुई और इस दौरान दोनों पक्षों ने आश्वासन दिया कि वे 2003 के संघर्ष विराम समझौते और 29 मई को महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) स्तर पर हुई बातचीत में तय बातों का पालन करेंगे.