पर्यटकों के लिए खुला रोहतांग दर्रा, लोगों ने ली राहत की सांस
मनाली (हिप्र) : लाहौल-स्पीति घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़नेवाले रोहतांग दर्रे को शुक्रवार दोपहर लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीएफ) ने अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रोहतांग दर्रे पर जमी बर्फ को उस समय हटाना शुरू किया था जब लाहौल […]
मनाली (हिप्र) : लाहौल-स्पीति घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़नेवाले रोहतांग दर्रे को शुक्रवार दोपहर लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीएफ) ने अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रोहतांग दर्रे पर जमी बर्फ को उस समय हटाना शुरू किया था जब लाहौल के ग्रामीणों ने इस सप्ताह की शुरुआत में अधूरी बनी एक सुरंग का वैकल्पिक रास्ते के रूप में प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया. 12 नवंबर को हुए भारी हिमपात के बाद इस साल यह दर्रा चौथी बार बंद करना पड़ा है. मनाली में 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने यह जानकारी दी. इस दर्रे के खुल जाने से लाहौल के आदिवासियों ने राहत की सांस ली है क्योंकि इस रास्ते के बंद हो जाने से उनका जीवन प्रभावित होता है.