भाजपा टीवी पर सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी: बार्क
नयी दिल्ली : पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा टीवी पर सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी बन गयी है. टीवी चैनलों पर विज्ञापन देने के मामले में भाजपा ने कई नामचीन कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ […]
नयी दिल्ली : पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा टीवी पर सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी बन गयी है. टीवी चैनलों पर विज्ञापन देने के मामले में भाजपा ने कई नामचीन कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. 16 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते की रिपोर्ट जारी करते हुए बार्क ने कहा कि भाजपा सभी चैनलों पर नंबर एक विज्ञापनदाता हो गयी है. कांग्रेस पार्टी विज्ञापन देने में टॉप 10 में भी नहीं है.
चुनाव पर असर का संज्ञान ले चुनाव आयोग: कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा टेलीविजन जगत में सबसे बड़ी विज्ञापनदाता बन गयी है जो सूटबूट की सरकार का उदाहरण है. पार्टी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग इसका तत्काल संज्ञान ले कि भाजपा के विज्ञापन के खर्च का चुनावी प्रक्रिया की शुचिता एवं पारदर्शिता पर कितना असर हुआ है.
सूची में कांग्रेस नहीं
भाजपा 22099
नेटफ्लिक्स 12951
ट्रिवागो 12795
संतूर साबुन 11222
डेटॉल 9487
वाइप 9082
कोलगेट 8938
डेटॉल साबुन 8633
अमेजन प्राइम विडियो 8031
अयूर फेस क्रीम 7962