स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा होगा आंध्र प्रदेश विस भवन का टावर
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में प्रस्तावित राज्य की विधानसभा भवन की डिजाइन फाइनल कर ली है. कुछ छोटे बदलाव कर इसका ब्लूप्रिंट राज्य सरकार यूके बेस्ड नॉर्मा फॉस्टर्स ऑर्किटेक्ट्स को सौंप देगी. विधानसभा में तीन फ्लोर होंगे और एक आकाश को छूता हुआ 250 मीटर ऊंचा गुंबद होगा, जो स्टैच्यू […]
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में प्रस्तावित राज्य की विधानसभा भवन की डिजाइन फाइनल कर ली है. कुछ छोटे बदलाव कर इसका ब्लूप्रिंट राज्य सरकार यूके बेस्ड नॉर्मा फॉस्टर्स ऑर्किटेक्ट्स को सौंप देगी.
विधानसभा में तीन फ्लोर होंगे और एक आकाश को छूता हुआ 250 मीटर ऊंचा गुंबद होगा, जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से डेढ़ गुना ज्यादा ऊंचा होगा. नायडू ने उस समय यह घोषणा की है जब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में (कथित 201 मीटर ऊंची) भगवान राम की प्रतिमा बनाने का दावा कर चुके हैं.
02 गैलरी बनायी जायेगी
80 मीटर की ऊंचाई पर होगी पहली गैलरी, 300 लोग ठहर पायेंगे
250 मीटर ऊंची होगी दूसरी गैलरी 20 लोगों के जाने की व्यवस्था
उल्टे लिली के फूल जैसा होगा टावर: नये विधान सभा भवन के टावर को उल्टे लिली के फूल जैसा बनाया जायेगा. इसमें दो गैलरी बनायी जायेगी. पहली गैलरी 80 मीटर की ऊंचाई पर और दूसरी गैलरी 250 मीटर की ऊंचाई पर बनायी जायेगी, जहां से पूरे शहर का नजारा दिखेगा.
भवन से दिखेगा पूरे शहर का नजारा
03 मंजिला होगी आंध्र प्रदेश की नयी विधानसभा
250 मीटर ऊंचा आसमान छूता टावर लगेगा
68 मीटर ज्यादा ऊंचा होगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से
1.5 गुनी ऊंचाई (करीब) होगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तुलना में