वर्मा और अस्थाना विवाद पर बोले जेटली, CBI में सफाई के लिए छुट्टी पर भेजने का फैसला

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक खबरिया चैनल को दिये साक्षात्कार में अपनी सफाई पेश की है. इसमें उन्होंने कहा है कि आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को सीबीआई में सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 10:53 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक खबरिया चैनल को दिये साक्षात्कार में अपनी सफाई पेश की है. इसमें उन्होंने कहा है कि आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को सीबीआई में सफाई करने के लिए इन दोनों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया गया है, ताकि इस संस्थान के पेशेवराना कामकाज में आयी खामियों को दूर किया जा सके.

इसे भी पढ़ें : आलोक वर्मा का जवाब मीडिया में लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी नाराजगी, सुनवाई 29 को

खबरिया चैनल टाइम्स नाउ को दिये एक साक्षात्कार में वित्त मंत्री जेटली ने सीबीआई अधिकारी की याचिका से जुड़े सवाल पर जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जांच एजेंसी के कामकाज में गड़बड़ी कीबात सामने आयी है. कामकाज में गड़बड़ी की रिपोर्ट पर सरकार की ओर से कार्रवाई करने में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सब चीजों को मैं सीबीआई की बेहतरी के रूप में देखता हूं. उनका मानना है कि सीबीआई पहले से अधिक पेशेवर और बेहतर बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी है.

इस साक्षात्कार में वित्त मंत्री जेटली से आरबीआई और सरकार के बीच खींचतान को लेकर भी सवाल किये गये. हालांकि, उन्होंने आरबीआई की स्वायत्ता से किसी भी तरह के समझौते की बात से इनकार किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के व्यापक हितों का ध्यान रखना होता है और इससे संबंधित विचार-विमर्श का मतलब किसी संस्थान की शक्ति कम करना नहीं होता.

उन्होंने कहा कि हम आरबीआई की स्वायत्तता का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हमें उन क्षेत्रों पर भी ध्यान देना होगा, जो पूंजी की कमी से जूझ रहे हैं. इन समस्याओं के लिए भी हमे आवाज उठानी होगी और आरबीआई के साथ मिलकर हम ऐसा करते भी हैं.

Next Article

Exit mobile version