14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने के बाद उपजे राजनीतिक तनाव के बीच शनिवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की शुरुआत हो गयी है. राज्य के कुल 2,773 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान हो चुका है, जिनमें कश्मीर के 918 और जम्मू के 1,855 केंद्र शामिल हैं. अधिकारियों […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने के बाद उपजे राजनीतिक तनाव के बीच शनिवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की शुरुआत हो गयी है. राज्य के कुल 2,773 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान हो चुका है, जिनमें कश्मीर के 918 और जम्मू के 1,855 केंद्र शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मतदान दोपहर दो बजे समाप्त होगा.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

अधिकारियों ने बताया कि 727 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जिनमें कश्मीर खंड के 493 और जम्मू खंड के 234 केंद्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस चरण में 358 सरपंच और 1,652 पंच की सीटों के लिए कुल 5,239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि इस चरण में 96 सरपंचों और 1,437 पंचों को निर्विरोध चुना गया गया.

अधिकारियों ने बताया कि 4,23,592 मतदाता सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जबकि 2,70,668 पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान कर पायेगे. उन्होंने बताया कि मतदान सुचारू रूप से कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है. जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव नौ चरणों में आयोजित कराये जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर को हुई थी. प्रथम चरण में पूरे जम्मू-कश्मीर में 74.1 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें कश्मीर में 64.5 जबकि जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था.

दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जिसमें समूचे राज्य में 71.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इनमें जम्मू से 80.4 फीसदी जबकि कश्मीर से 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें