MP के मंदसौर में बोले PM मोदी : मैडम की सरकार में बैंकों के खजाने अमीरों के लिए खाली कर दिये गये
मंदसौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है. मंदसौर के लोगों से मिल रहे इस अपार प्यार को विकास के रूप में ब्याज सहित लौटाऊंगा. मोदी ने कहा कि हमने भारत […]
मंदसौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है. मंदसौर के लोगों से मिल रहे इस अपार प्यार को विकास के रूप में ब्याज सहित लौटाऊंगा. मोदी ने कहा कि हमने भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा बनायी. आप लोगों से अनुरोध है कि अगले 1-2 सालों में जब भी मौका मिले तो उसके दर्शन करने जरूर आएं.
उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल साहब देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई वह नहीं हुई होती. बीजेपी किसानों के लिए काम करने वाली पार्टी है. हमने 15 सालों तक किसानों की भलाई के लिए काम किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा 5-6 दशकों में किये गये पाप को ठीक करने में समय भी तो लगता है. अभी तो मुझे 4 साल ही हुए हैं, उनका आधा समय भी मुझे मिल जाए तो मैं सब ठीक कर दूंगा.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक जो गलतियां की, वोट बैंक की राजनीति की, अब जब वो सब उन्हीं पर उल्टा पड़ रहा है तो वो चिल्ला रहें है. भारतीय जनता पार्टी किसानों की पार्टी है, किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए हमारी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है. आज जो किसानों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहें है वो जवाब दें कि 55 साल तक उन्हें किसान क्यों याद नहीं आया.
मोदी ने कहा कि देश में दूसरे नंबर पर गेंहू का उत्पादन करते मेरे मध्य प्रदेश के भाइयों ने देश का पेट भरने का काम किया है. कांग्रेस के शासन में हमारा किसान रात-रात भर लाइनों में खड़ा रहा, यूरिया के लिए लाठी खायी. मेरे पीएम बनने के बाद यूरिया को नीम कोटेड किया गया. जिससे इसका उपयोग कारखानों में नहीं हो पायेगा और कालाबाजारी स्वत: रूक जायेगी. देश में यूरिया की कालाबाजारी और किसानों यूरिया लेने के लिए जो लाठियां खानी पड़ती थी, मोदी ने आते ही ये सब बंद कर दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि कांग्रेस के पास इसका ज्ञान नहीं था, लेकिन उनकी इच्छाशक्ति नहीं थी करने की. हम किसानों का भला चाहते हैं इसलिए हमने यह काम किया. कांग्रेस ने 55 साल में सिंचाईं का जितना काम किया था उससे 5 गुना ज्यादा शिवराज जी ने 15 सालों में कर दिया. जो काम किसानों के लिए शिवराज जी ने किया यही काम करने में कांग्रेस को 200-250 साल लग जाते.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार नेता की जेब तो फटी रहती है लेकिन फटी जेब से कुछ न कुछ निकालते रहते हैं. लेकिन याद कीजिए उनका कोई वादा आजतक पूरा हुआ. गरीबों के नाम बैंकों के द्वारा झूठ फैलाकर गरीबों और किसानों के साथ धोखा किया गया. प्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वारा गरीबों को बैंकों तक ले जाने का काम हमारी सरकार ने किया. इंदिरा गांधी द्वारा किये गये वादों को हमने पूरा किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को मजबूर बनाने और उनको कर्ज में डुबोने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया और हमनें किसानों को मजबूत करने का काम किया है. मैडम की सरकार के दौरान बैंकों के खजाने अमीरों के लिए खाली कर दिये गये थे लेकिन हमने जरूरतमंद युवकों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले.