”सिग्नेचर” पर बढ़ा सेल्फी का क्रेज, केजरीवाल ने ट्वीट कर दी नसीहत
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों से अपील की कि वे हाल में यातायात के लिए खोले गए सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और पुल पर अधिक गति से वाहन नहीं चलायें. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह अनुरोध इसलिए किया क्योंकि गत दो दिनों के दौरान पुल […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों से अपील की कि वे हाल में यातायात के लिए खोले गए सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और पुल पर अधिक गति से वाहन नहीं चलायें.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह अनुरोध इसलिए किया क्योंकि गत दो दिनों के दौरान पुल पर दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, मैं सिग्नेचर ब्रिज पर दुर्घटनाओं को लेकर अत्यंत चिंतित हूं. यह दिल्ली का गौरव है. मेरी सभी लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से अपील है कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन नहीं चलायें. आपका जीवन देश और आपके अभिभावकों के लिए कीमती है.
सिग्नेचर ब्रिज पर शनिवार को एक मोटरसाइकिल फिसल जाने से उस पर सवार 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया. इससे एक दिन पहले उस पर हुई एक दुर्घटना में मेडिकल के दो छात्रों की मौत हो गई थी.
सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे हादसों से मैं बेहद चिंतित हूँ।सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है। मेरी सभी लोगों से अपील है, ख़ासकर युवाओं से, कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फ़ी लेते वक़्त सावधानी बरतें, और तेज़ गति से वाहन ना चलायें। आपकी ज़िन्दगी देश के लिए और आपके परिवार के लिए बेहद क़ीमती है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 24, 2018