पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफर शरीफ का निधन, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

बेंगलुरु : पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफर शरीफ का रविवार सुबह यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने दी. शरीफ 85 साल के थे. जुमे की नमाज के वास्ते निकलने के लिए अपनी कार में सवार होने के दौरान गिर जाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 2:27 PM

बेंगलुरु : पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफर शरीफ का रविवार सुबह यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने दी. शरीफ 85 साल के थे.

जुमे की नमाज के वास्ते निकलने के लिए अपनी कार में सवार होने के दौरान गिर जाने पर शरीफ को कुछ दिन पहले यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में एक, कई बार सांसद रहे और भारत के सबसे सफल रेल मंत्री, कर्नाटक के अपने बेटे सीके जाफर शरीफ का निधन हो गया. एक ऐसा राष्ट्रीय नेता, जिनका सभी समुदायों के साथ व्यापक संपर्क था. एक सच्चे धर्मनिरपेक्ष नेता. मेरी श्रद्धांजलि.’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शरीफ के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह दुखद दिन है. कर्नाटक में हमारे परिवार के एक और वरिष्ठ, लोकप्रिय और सम्मानित सदस्य श्री जाफर शरीफ जी का आज निधन हो गया. इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.

Next Article

Exit mobile version