उदयपुर : राजग की सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, विश्व हिन्दू परिषद, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राम मंदिर निर्माण की मांग के बीच केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मंदिर मुद्दे पर आपसी बातचीत और तालमेल से या तो फैसला हो जाये या कानूनी निर्णय आ जाये तो इसका फैसला जल्द हो सकता है.
रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में गोयल ने कहा कि मंदिर मुद्दे पर भाजपा ने लगातार अपनी विचारधारा स्पष्ट की है कि अयोध्या में उस स्थान पर जहां भगवान राम का जन्म हुआ, वहां एक भव्य मंदिर बनना चाहिए और भाजपा ने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट किया है कि हमारी सोच है कि जल्द से जल्द इस पर आम सहमति से फैसला हो या अदालत अपना निर्णय दे.
इसे भी पढ़ें…
अयोध्या में उद्धव, कहा, ‘कुंभकर्ण’ सरकार को नींद से जगाने आये हैं
उन्होंने कहा, मैं समझता हूं उद्धव ठाकरे, विहिप या आरएसएस ने जो बात कही है, वह जनता और पूरे देश की मांग है. गोयल ने कहा कि भाजपा का स्पष्ट मानना है कि आपसी तालमेल से मिल-जुलकर कोई फैसला हो या अदालत के निर्णय से मंदिर बनना चाहिए. उन्होंने राम मंदिर पर अध्यादेश की मांग का जवाब देते हुए कहा कि मांग का सभी को अधिकार है.