मोदी ने मां के बाद पिता को राजनीति में घसीटने पर कांग्रेस को कोसा
विदिशा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनकी मां के बाद पिता को भी राजनीति में घसीटे जाने पर कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के अभाव में ऐसी ओछी हरकतें कर रही है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में रविवार को यहां एक आमसभा […]
विदिशा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनकी मां के बाद पिता को भी राजनीति में घसीटे जाने पर कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के अभाव में ऐसी ओछी हरकतें कर रही है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में रविवार को यहां एक आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत दिक्कत होती है उनको, जब मुद्दे नहीं बचे, तर्क नहीं बचे,जो जनता का विश्वास खो चुके हैं, खुद पर भरोसा उठा चुका है. तब एक ही रास्ता बचा है. गाली-गलौज, गाली-गलौज.
उन्होंने कहा, मैं हैरान हूं और ये नामदार कांग्रेस पार्टी के मुखिया. ये जो कुछ भी चल रहा है, उसको वे समर्थन दे रहे हैं. मोदी ने कहा, मैं हैरान था दो दिन पहले कांग्रेस के एक नेता हमारी माताजी को चुनाव में घसीट लाये. हमारी माताजी जिसने बेचारी ने मध्य प्रदेश कहां है, यह भी देखा नहीं. जो राजनीति का ‘र’ नहीं जानतीं. अपने छोटे से कमरे में प्रभु पूजा में जीवन बिता रही हैं. क्या मेरी मां को इस प्रकार से घसीटना उचित था. क्या आपके पास यही मुद्दा बचा है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, मैं सोच रहा था, शायद कांग्रेस पार्टी सबक सीखेगी, लेकिन रविवारको मैंने देखा टीवी, सोशल मीडिया में चल रहा है, मेरी मां को घसीटने से कुछ मिला नहीं. रविवारको मेरे पिताजी को घसीटकर ले आये. मेरे पिताजी, जो 30 साल पहले ये दुनिया छोड़कर चले गये. मेरे परिवार की सौ पीढ़ी में भी किसी का राजनीति से संबंध नहीं है. छोटा सा गांव, गरीब परिवार जैसा होता है, वैसी जिंदगी गुजारनेवाले हम लोग. क्या कारण है, मेरे पिताजी को भी घसीटकर ले आये, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़कर चले गये हैं.
उन्होंने कहा, और कांग्रेस के नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष) कहते हैं कि मोदीजी भी तो मेरे परिवार के लिए बोलते हैं. अरे नामदार, हम आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति के लिए नहीं बोलते हैं. हम देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए बोल रहे हैं. हम देश के भूतपूर्व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं. उनके काम का हिसाब मांग रहे हैं. अगर मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में है. सार्वजनिक जीवन में है, तो श्रीमान नामदार आपको भी हक है मेरे परिवार के बाल नोंच लेने का. अगर वह राजनीति में हैं तो, अगर वह सत्ता के गलियारों में हैं तो. मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपका पूरा परिवार देश के शीर्षस्थ स्थानों पर रहा है, दल के शीर्षस्थ स्थानों पर रहा है, इसलिए जितना मोदी पर आप सवाल पूछ सकते हैं, जितना मोदी जवाबदेह है, उतना ही आपका परिवार भी जवाबदेह है, ये लोकतांत्र है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि आप ये तर्क देकर गाली-गलौज करनेवाले अपने साथियों का बचाव मत कीजिये. और आप (जनता) मुझे बताइये कांग्रेस में कोई ऐसा है जो नामदार की इच्छा के सिवाय बोल सके. कांग्रेस में गली का कार्यकर्ताओं हो या दिल्ली का, वो नामदार की इजाजत के बिना बोल ही नहीं सकता है. उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान कहा था, आपके (मोदी के) प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है. मुत्तेमवार के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, विदर्भ क्षेत्र के रहनेवाले मुत्तेमवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे वीडियो से छेड़छाड़ की गयी है.
विदिशा में आमसभा में मोदी ने कांग्रेस पर आपा खोने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि ये झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं, अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं. और बोल के चले जाओ सबूत-वबूत कुछ देना नहीं. अब तो आदत ऐसी हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब तो यहां के युवाओं को भी चोर और नकलची कहना शुरू कर दिया है. पहले मोदी को चोर कहते थे. अब कहते हैं यहां के युवा परीक्षा में चोरी, नकल करते हैं. क्या करते हैं, क्या आप. यह आपका अपमान है, ये पूरे मध्य प्रदेश के नौजवानों का अपमान नहीं है क्या. क्या भाषा बोल रहे हैं ये. मोदी के लिए कुछ भी बोल दिया. अब उससे आपका पेट नहीं भरा तो युवाओं को चोर बोल रहे हैं. कितना संतुलन खो दिया कांग्रेस के नेताओं ने, यह इसका यह जीता-जागता उदाहरण है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे को ही हमारा मंत्र बनाया है. विकास हमारे लिए आजादी के दीवानों के सपनों का भारत बनाने का एक मजबूत रास्ता है. हम केवल विकास, विकास और तेज विकास करना चाहते हैं. मोदी ने कांग्रेस पर विकास के मुद्दे की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ी और अब न ही विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की हिम्मत रखती है. यदि हिम्मत है तो 55 साल के कांग्रेस के कारोबार और 15 साल की शिवराज सरकार पर चर्चा होनी चाहिए. मध्य प्रदेश में 1993 से 2003 तक दस साल कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि श्रीमान दिग्गी ने बयान दिया था कि वह कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार नहीं करते क्योंकि कांग्रेस के वोट कट जाते हैं. उन्होंने कहा, अरे दिग्विजय राजा आपके जाने से वोट नहीं कटते. आपको देखते ही लोगों को कांग्रेस का कुशासन याद आ जाता है. मोदी ने कहा कि इसलिए इनको इनकी पार्टी ने पर्दे के पीछे रख दिया है.