चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी, अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाई

अजमेर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की. इस अवसर पर गांधी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे. दरगाह शरीफ में गांधी परिवार के खादिमों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 10:35 AM


अजमेर :
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की. इस अवसर पर गांधी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे. दरगाह शरीफ में गांधी परिवार के खादिमों ने राहुल गांधी को परंपरागत तरीके से जियारत करवाई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. गांधी राजस्थान के पश्चिमी हिस्से जैसलमेर के पोकरण सहित तीन स्थानों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया है और उम्मीद कर रहा है कि वसुंधरा राजे की सरकार दोबारा नहीं पायेगी और राजस्थान एक बार फिर कांग्रेस के खाते में आयेगा. इसलिए राहुल गांधी यहां चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version