26/11 की बरसी पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के शौर्य को किया नमन

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुंबई में 10 वर्ष पहले हुए आतंकी हमले के पीड़ित लोगों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. दोनों ने आतंकवाद को परास्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आज से 10 वर्ष पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 10:59 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुंबई में 10 वर्ष पहले हुए आतंकी हमले के पीड़ित लोगों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. दोनों ने आतंकवाद को परास्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया.

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आज से 10 वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमलों से संतप्त व्यक्तियों और परिवारों को हम याद करते हैं. अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हमारा नमन.’ उन्होंने कहा कि न्याय को सुनिश्चित करने और आतंकवाद को परास्त करने के लिए भारत पूर्णतया प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को नमन. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.’ मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘कृतज्ञ राष्ट्र हमारे बहादुर पुलिस और सुरक्षा बलों को नमन करता है, जो मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों से बहादुरी से लड़े.’

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर, 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था. इस आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गये थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version