चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, मैं नामदार नहीं कामदार हूं, कभी छुट्टी नहीं ली और ना सात दिन के लिए कहीं खो गया

भीलवाड़ा (राजस्थान) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा भारत 26/11 के हमले को कभी भूलेगा नहीं. कानून अपना काम करके रहेगा, इस हमले के साजिशकर्ता इस बात को जान लें. आज 26/11 की बरसी पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 11:56 AM

भीलवाड़ा (राजस्थान) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा भारत 26/11 के हमले को कभी भूलेगा नहीं. कानून अपना काम करके रहेगा, इस हमले के साजिशकर्ता इस बात को जान लें. आज 26/11 की बरसी पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह बात कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है, लेकिन हिंसा के लिए यहां कोई जगह नहीं होती है. हम आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देंगे. आज देश में आतंकी और नक्सली लोगों को डरा रहे हैं, लेकिन आम जनता का विश्वास संविधान और देश की सरकार पर है. आज संविधान दिवस के मौके पर बाबा साहब के प्रयासों को भी नमन करने की जरूरत है.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये राजस्थान की धरती है, ये वीरों की धरती है और भीलवाड़ा पर कितने ही संकट आए लेकिन भीलवाड़ा ने कभी भी राणा प्रताप का साथ नहीं छोड़ा.

उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि राजस्थान में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे. विकास की यात्रा को एक और ताकत देंगे और नया इतिहास लिखेंगे.

रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में जातिवाद का जहर फैला रही है. कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं, इसलिए वह जाति पूछ रहे हैं? यह नामदार पार्टी है, इसलिए नाम पूछ रही है. लेकिन मोदी की सरकार कामदार है, इसलिए वह अपने काम का हिसाब देती है. लेकिन नामदार पार्टियां हिसाब नहीं देती हैं.

मैंने कभी एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली, ना कभी सात दिन के लिए कहीं खो गया. यह सब नामदार पार्टियों के नामदार नेता करते हैं. मैं तो हर पल का हिसाब देने को तैयार हूं.

Next Article

Exit mobile version