20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में मंदिर मसले पर बोलीं उमा भारती : भगवान राम पर भाजपा का एकाधिकार नहीं, सपा-बसपा, आजम खान और ओवैसी भी साथ आयें

नयी दिल्ली : ‘भगवान राम हमारे पेटेंट नहीं हैं. इस मामले में चाहे वह सपा हो, बसपा हो, अकाली दल हो या कोई भी दल हो, सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए.’ मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ये बातें कही हैं. इसके साथ ही उन्होंने […]

नयी दिल्ली : ‘भगवान राम हमारे पेटेंट नहीं हैं. इस मामले में चाहे वह सपा हो, बसपा हो, अकाली दल हो या कोई भी दल हो, सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए.’ मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ये बातें कही हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर ओबीसी समाज और आजम खान को भी आगे आना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी और उमा भारती पर सीपी जोशी के बयान को राहुल गांधी ने किया खारिज, कहा माफी मांगे

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में भाजपा के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंची उमा भारती ने कहा उद्धव ठाकरे के इस प्रयास के लिए हम उनकी सराहना करते हैं. राम मंदिर पर सिर्फ भाजपा का एकाधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सभी के हैं. मैं सभी पार्टियों से अपील करती हूं कि वे राम मंदिर को बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अकाली दल, असदुद्दीन औवेसी, आजम खान और अन्य सभी से यह कहूंगी कि वे राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को संतों का सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के अलावा शिवसेना के कार्यकर्ता भी अयोध्या आये हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे हुए हैं. इसके साथ ही, अयोध्या में राम मंदिर बनवाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता अयोध्या में डेरा जमाये हुए हैं. सरकार पर दबाव बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में धर्मसभा राम की नगरी में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें