अमित शाह ही नहीं राहुल गांधी भी चख चुके हैं मध्य प्रदेश के लजीज व्यंजनों का स्वाद

इंदौर : कांग्रेस और भाजपा भले ही एक-दूसरे के धुर विरोधी हों, लेकिन बात इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटियों का रुख करने की हो, तो दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने यहां के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने में समानता जरूर दिखायी है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 12:32 PM

इंदौर : कांग्रेस और भाजपा भले ही एक-दूसरे के धुर विरोधी हों, लेकिन बात इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटियों का रुख करने की हो, तो दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने यहां के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने में समानता जरूर दिखायी है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पिछले एक महीने के दौरान मालवा अंचल की खुशगवार रातों में शहर के पारंपरिक जायकों का लुत्फ़ ले चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, दलित गौरव का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा

सूबे में अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में जुटे शाह रविवार देर रात अचानक शहर की सर्राफा चौपाटी पहुंचे और भुट्टे का कीस तथा अन्य पारंपरिक व्यंजन चखे. इस दौरान कुछ देर के लिए बत्ती गुल हो गयी और शाह के साथ चल रहे भाजपा नेताओं ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उजाला किया. हालांकि, कुछ ही देर में बत्ती आ गयी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता सर्राफा चौपाटी में शाह के साथ थे.

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूबे के चुनावी दौरे में 29 अक्टूबर की देर रात शहर की एक अन्य चाट चौपाटी 56 दुकान पहुंचकर सरसों का साग और अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया था. जायकों के इस प्रसिद्ध ठिकाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्य कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ थे. राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होना है. चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version