जयपुर : राजस्थान में सात दिसंबर को होने वाले चुनाव में 18 से 19 वर्ष की उम्र के 20 लाख से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 1,79,641 युवा मतदाता हैं, वहीं प्रतापगढ़ जिले में सबसे कम 19 हजार युवा मतदाता हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने का एक और मौका दिया गया था. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 4 करोड़ 76 लाख 72 हजार 871 हजार कुल मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसमें 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 295 पुरुष मतदाता और 2 करोड़ 28 लाख 26 हजार 329 महिला मतदाता हैं, जबकि 238 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. प्रदेश के कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष की आयु के 20 लाख 29 हजार 680 युवा शामिल हैं.