शर्मनाक : लड़का पैदा न होने पर महिला को जबरन पिलाया फिनाइल

जींद : गांव बोहतवाला में लड़का पैदा न होने पर पति ने अपने परिजनों के साथ महिला को जबरन फिनाइल पिला दिया. जिसके बाद महिला की हालात बिगड़ गई. सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने और जहरीला पदार्थ पिलाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 7:12 PM

जींद : गांव बोहतवाला में लड़का पैदा न होने पर पति ने अपने परिजनों के साथ महिला को जबरन फिनाइल पिला दिया. जिसके बाद महिला की हालात बिगड़ गई. सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने और जहरीला पदार्थ पिलाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

गांव बोहतवाला निवासी सतीश की पत्नी कुसुम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2006 में हुई थी. उसका पति सतीश राजकीय स्कूल में अध्यापक है. वैवाहिक जीवन के दौरान उसे आईवीएफ से जुड़वां लड़कियां हुई. जिसके बाद से उसका पति सतीश, सास धनपति तथा देवरानी सुमन उसे ताने देते रहते थे और मारपीट करते थे.

गत 24 नवम्बर देर शाम को उसके पति, सास तथा देवरानी ने उसके साथ मारपीट की और जबरन उसके मुंह में फिनाइल डाल दी. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. घटना की सूचना पाकर मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में ले गए.

सदर थाना पुलिस ने कुसुम की शिकायत पर उसके पति सतीश, सास धनपती तथा देवरानी सुमन के खिलाफ मारपीट करने और जहरीला पदार्थ देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.

Next Article

Exit mobile version