गुजरात के अक्षरधाम मंदिर हमला मामले का आरोपी अहमदाबाद हवाई अड्डे से गिरफ्तार
अहमदाबाद : अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सहायक पुलिस आयुक्त भागीरथ सिंह गोहिल ने कहा कि सऊदी अरब के रियाद से लौटते ही अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अपराध शाखा ने मोहम्मद फारूक शेख को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है […]
अहमदाबाद : अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सहायक पुलिस आयुक्त भागीरथ सिंह गोहिल ने कहा कि सऊदी अरब के रियाद से लौटते ही अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अपराध शाखा ने मोहम्मद फारूक शेख को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि 24 सितंबर,2002 को गांधीनगर के मंदिर में दो सशस्त्र आतंकवादियों ने हमले किये थे जिसमें 30 लोग मारे गये थे और आठ अन्य घायल हुए थे. यह हमला इसी वर्ष हुए गोधरा दंगों के बाद हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया, मंदिर में हमले के बाद 2002 में रियाद भागने से पहले शेख जुहापुरा में रहता था. उन्होंने बताया कि शेख ने हमले के लिए धनराशि की व्यवस्था की थी.