11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले फारुक अब्दुल्ला – राम पूरी दुनिया के हैं तो मंदिर अयोध्या में ही क्यों ?

नयी दिल्ली: राम मंदिर निर्माण पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने एक बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है. सोमवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब ‘फेब्लस आफ फ्रेक्चरर्ड टाइम्स’ के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे अब्दुल्ला ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण क्यों होना चाहिए ? राम […]

नयी दिल्ली: राम मंदिर निर्माण पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने एक बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है. सोमवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब ‘फेब्लस आफ फ्रेक्चरर्ड टाइम्स’ के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे अब्दुल्ला ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण क्यों होना चाहिए ? राम सर्वव्याप्त हैं और पूरी दुनिया के भगवान हैं.

आगे फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो इस मामले में कोर्ट का आदेश मानेंगे, सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो लोकतंत्र में सुप्रीम कोर्ट को दरकिनार करना चाहते है.

कार्यक्रम के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बताया था कि नेहरू ने उनसे खुद कहा था कि एक दिन तुम भारत के प्रधानमंत्री बनोगे जबकि वह राष्‍ट्रीय स्वंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से थे. उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर मैं कांग्रेस के खिलाफ हूं वह यह कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न तब देना चाहिए था जब वह स्वस्थ और जिन्दा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें