सिद्धू गये पाकिस्तान, करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के लिए होगा रेलवे स्टेशन का निर्माण
चंडीगढ़/इस्लामाबाद : करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अटारी-वाघा सीमा पार कर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे. यह कार्यक्रम 28 नवंबर को होने जा रहा है. यहां चर्चा कर दें कि शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सिद्धू को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह […]
चंडीगढ़/इस्लामाबाद : करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अटारी-वाघा सीमा पार कर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे. यह कार्यक्रम 28 नवंबर को होने जा रहा है. यहां चर्चा कर दें कि शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सिद्धू को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने न्योता दिया था.
इधर, पाकिस्तान सरकार करतारपुर में रेलवे स्टेशन और देशभर में सिख धार्मिक स्थलों के निकट श्रद्धालुओं के लिये ठहरने की जगह के निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध कराएगी। मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी. डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि सरकार करतारपुर, ननकाना साहिब तथा नरोवाल में होटलों के निर्माण के लिए सिख संगठनों को जमीन मुहैया कराएगी. इसमें कहा गया है कि सरकार करतारपुर में रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन भी देगी.
खबर के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ननकाना साहिब से करतारपुर तक के लिए ट्रेनें चलेंगी और सभी धार्मिक स्थलों के निकट होटलों का निर्माण होगा.’