28 नवंबर को मध्यप्रदेश का चुनाव, क्विज के माध्यम से बताइये कितना जानते हैं एमपी को

कल 28 नवंबर को मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना है. पिछले 15 वर्षों से यहां भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान के पास यह मौका है कि वह चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड बना लें. मध्यप्रदेश देश का महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता है जिसके चुनाव पर पूरे देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 6:30 PM

कल 28 नवंबर को मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना है. पिछले 15 वर्षों से यहां भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान के पास यह मौका है कि वह चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड बना लें.

मध्यप्रदेश देश का महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता है जिसके चुनाव पर पूरे देश की नजर है. ऐसे में जबकि लोगों की नजर इस प्रदेश पर है, हम आपके लिए एक क्विज लेकर आये हैं, जो एक ओर तो आपके सामान्य ज्ञान की जानकारी को बढ़ायेगा और पढ़ने में रोचक भी होगा. इसका जवाब हम कल आपके लिए लेकर आयेंगे.

1. मध्यप्रदेश का कौन सा इलाका एक विशेष समुदाय के कारण कांग्रेस और बसपा का गढ़ माना जाता है-
a) पश्चिमी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र (West and Northeastern region)
b) पूर्वी और दक्षिम मध्य क्षेत्र ( East and South central region)
c) उत्तर और पश्चिम मध्य क्षेत्र (North and West central region)
d) पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र ( East and southern region)
2.मध्यप्रदेश का वो कौन सा विधानसभा सीट है जहां से जीता हुआ उम्मीदवार से 14 में से 13 बार सत्तापक्ष का सदस्य रहा?
a) मुरैना, Morena
b) सागर, Sagar
c) बेतुल, Betul
d) विजयपुर, Vijaypur
3. मध्य प्रदेश में पिछले सात चुनावों में किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उस पार्टी को वोट दिया गया, जिसने सरकार बनाने का दावा पेश किया या बनाया?
a) बड़नगर और नेपानगर, Badnagar and Nepanagar
b) ग्वालियर पूर्व और मनावर, Gwalior East and Manawar
c) बरवारा और निवास, Barwara and Niwas
d) बिजवार और होशांगाबाद, Bijawar and Hoshangabad
4. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा द्वारा प्राप्त किया गया वोट प्रतिशत कितना था?
a) 2-4%
b) 3-5%
c) 6-9%
d) 9-13%
5. मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार दिसंबर 2003 में बनी और पिछले 15 सालों से सत्ता में है. शिवराज सिंह चौहान कितने वर्ष से वहां मुख्यमंत्री हैं?
a) 12
b) 13
c) 14
d) 15
6. मध्यप्रदेश राज्य का निर्माण 1956 में हुआ था, प्रदेश की पहली राजधानी कौन सी नगरी बनी थी?
a) ग्वालियर, Gwalior
b) रायपुर, Raipur
c) इंदौर, Indore
d) नागपुर, Nagpur
7. मध्यप्रदेश में पहली बार गैरकांग्रेसी सरकार कब सरकार में आयी थी?
a) जुलाई 1967, July 1967
b) मार्च 1980, March 1980
c) नवंबर 1995, November 1995
d) जनवरी 1978, January 1978
9. 2013 के चुनाव में मध्यप्रदेश में कुल 4.66 करोड़ मतदाता थे. कुल कितना प्रतिशत मतदा हुआ था?
a) 57.42
b) 68. 27
c) 72.69
d) 83.02
10. 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 में 165 सीट जीती थी, कांग्रेस को 58 सीट पर जीत मिली. विजेता और उपविजेता को कितने प्रतिशत मत मिला.
a) भाजपा 55.84% कांग्रेस 25.12%
b) भाजपा 49.72% कांग्रेस 30.56%
c) भाजपा 44.88% कांग्रेस 36.38%
d) भाजपा 41.23% कांग्रेस 39.71%

Next Article

Exit mobile version