थाईलैंड की राजकुमारी भारत दाैरे पर, त्रिपुरा के तीर्थस्थलों का किया दौरा
कैलाशहर/अगरतला : थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधरण ने मंगलवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के शैव पूजा स्थलों पर जाकर पूजा-अर्चना की. एक अधिकारी ने बताया कि सिरिनधरण सुबह 11 बजे उनाकोटी पहुंची थीं और उन्होंने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और अपने देश के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ […]
कैलाशहर/अगरतला : थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधरण ने मंगलवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के शैव पूजा स्थलों पर जाकर पूजा-अर्चना की.
एक अधिकारी ने बताया कि सिरिनधरण सुबह 11 बजे उनाकोटी पहुंची थीं और उन्होंने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और अपने देश के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ आठवीं सदी के तीर्थस्थल पर जाकर शिलाओं पर उत्कीर्ण शिल्प का अवलोकन किया. उन्होंने बताया, उनाकोटी के समीप राजकुमारी का विमान उतरने के बाद विधायक सुधांशु दास और भगवान दास ने उनका स्वागत किया. शिलाओं पर उत्कीर्ण शिल्प और रघुनंदन पहाड़ियों की मूर्तियों के अवलोकन के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक सुजीत नायन ने उनका मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि सिरिनधरण शाम करीब सवा चार बजे इंफाल के लिए रवाना हो गयीं.
मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने ‘छब्बीमुरा और नीरमहल’ जाने की इच्छा भी जतायी है. साथ ही देब ने यह भी कहा कि उनकी सरकार राज्य के पर्यटन पहलुओं को विकसित करने का अथक प्रयास कर रही है.