11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-20 शिखर सम्मेलन : आज अर्जेंटीना जायेंगे पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्यूनस आयर्स में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 28 नवंबर से दो दिसंबर तक अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य राष्ट्रों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दी. विदेश […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्यूनस आयर्स में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 28 नवंबर से दो दिसंबर तक अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य राष्ट्रों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दी. विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि मोदी ईंधन के मूल्यों में अस्थिरता के खतरे को सबके समक्ष रखेंगे और आतंकवाद के वित्त पोषण तथा धनशोधन के मुद्दों को उठायेंगे.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि डब्ल्यूटीओ को मजबूत करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के बीच यह बैठक हो रही है. गोखले ने कहा, हम चाहते हैं कि जी-20 में केवल व्यापार का मुद्दा नहीं छाया रहे,चाहे यह दो देशों के बीच हो या अन्य के बीच. उन्होंने कहा, और दूसरी बात कि हम किस तरह से डब्ल्यूटीओ का सुधार कर सकते हैं जो भारत के हितों के अनुकूल हो.
मोदी को सार्क सम्मेलन के लिए निमंत्रित करेगा पाक
दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आमंत्रित किया जायेगा. यह जानकारी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मंगलवार को दी. 2016 में उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन का भारत सहित सभी देशों ने बायकॉट कर दिया था. ऐसे में इस सम्मेलन को सफलतापूर्वक कराने के लिए पाकिस्तान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें