मप्र-मिजोरम विस चुनाव : वोटिंग आज, मिजोरम में 40 सीटों पर 209 उम्मीदवार, जबकि मप्र में 230 सीटों पर 2907 उम्मीदवार मैदान में

मोदी ने 10, राहुल ने कीं 12 सभाएं, ये दिग्गज मैदान में विस चुनाव. 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात भोपाल : मध्यप्रदेश और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर यानी बुधवार को होगा. मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर कुल 2907 उम्मीदवार, जबकि मिजोरम की 40 सीटों पर 209 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 1:06 AM
मोदी ने 10, राहुल ने कीं 12 सभाएं, ये दिग्गज मैदान में
विस चुनाव. 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
भोपाल : मध्यप्रदेश और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर यानी बुधवार को होगा. मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर कुल 2907 उम्मीदवार, जबकि मिजोरम की 40 सीटों पर 209 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
पिछले 15 साल से मध्यप्रदेश की सत्ता से वनवास झेल रही कांग्रेस अपना खोया जनाधार हासिल करने के लिए जी-जान लगा दी है. वहीं, भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने के लिए जोरदार कोशिश की है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. करीब तीन हफ्ते तक चले चुनाव प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में उतरे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में 11 दिन में 10 सभाएं कीं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 सभाएं की. राहुल के अलावा कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में कई चुनावी सभाएं कीं. इधर, बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा के मुखिया अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भी चुनाव प्रचार किया.
मालवा-निमाड़ से तय होगी सत्ता की चाबी : मप्र के मालवा-निमाड़ क्षेत्र से ‘सत्ता की चाबी’ तय होगी. कुल 230 सीटों वाली प्रदेश विधानसभा में मालवा-निमाड़ अंचल की 66 सीटें शामिल हैं. पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभागों में फैले इस अंचल में आदिवासी और किसान तबके के मतदाताओं की बड़ी तादाद है.
सत्ताविरोधी रुझान को लेकर कांग्रेस के आरोपों के बीच सियासी जानकारों का मानना है कि भाजपा के लिए इस बार मालवा-निमाड़ में चुनावी लड़ाई आसान नहीं है. हालांकि, यहां संघ की जड़ें भी बहुत गहरी हैं. 2013 में यहां भाजपा ने 56 और कांग्रेस ने महज नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी.
15 साल से मध्यप्रदेश की सत्ता से बाहर है कांग्रेस
230 सीट
2907 उम्मीदवार
65,367 पोलिंग बूथ
5,04,95,251 वोटरों की संख्या
2,63,01,300 पुरुष मतदाता
2,41,30,390 महिला मतदाता
ये दिग्गज मैदान में
भाजपा : शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री), पारस जैन, अर्चना चिटनीस, अंतरसिंह आर्य, विजय शाह, बालकृष्ण पाटीदार, कृष्णा गौर, लक्ष्मीकांत शर्मा.
कांग्रेस : अरुण यादव, सुभाष कुमार सोजतिया, नरेंद्र नाहटा, हुकुमसिंह कराड़ा, बाला बच्चन, अजय सिंह.
मुख्यमंत्री पद के दावेदार
शिवराज सिंह चौहान (भाजपा)
जन्म : 5 मार्च, 1959
शिक्षा : दर्शनशास्त्र से पीजी
उपलब्धि : लगातार तीन बार सीएम
कमलनाथ (कांग्रेस)
जन्म : 18 नवंबर, 1946
शिक्षा : संत जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम
उपलब्धि : नौ बार सांसद, केंद्र में मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)
जन्म : 01 जन 1971
शिक्षा : स्टैनफोर्ड विवि

उपलब्धि : चार बार सांसद. केंद्र में मंत्री.
2013 का परिणाम
भाजपा 165
कांग्रेस 58
बसपा 04
अन्य 03
मिजोरम में 40 सीटों पर 209 उम्मीदवार मैदान में
2013 का परिणाम
पार्टी सीटें
कांग्रेस 34
एमएनएफ 05
एमपीसी 01
मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होगा. यहां 7,70,395 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं, जबकि भाजपा 39 सीटों पर मैदान में है. 209 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version