11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़गाम मुठभेड़: दो आतंकी ढेर, मारा गया पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का मास्टरमाइंड नावेज

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें दो आतंकी मारे गये. मारे गये दो आतंकियों में एक की पहचान नावेज जट्ट के रूप में हुई है जो पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का मास्टरमाइंड था. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें दो आतंकी मारे गये.

मारे गये दो आतंकियों में एक की पहचान नावेज जट्ट के रूप में हुई है जो पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का मास्टरमाइंड था. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पूर्व सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में पत्रकार शुजात बुखारी का एक कालित आजाद मलिक उर्फ दादा मारा गया था , लेकिन असली कातिल नावेज जट्ट बुखारी फरार चल रहा था.

आतंकी नावेज जट्ट बुखारी की हत्या का मास्टरमाइंड था. बताया जा रहा था कि पत्रकार की हत्या करने के बाद ये दोनों आतंकी अलग-अलग रह रहे थे. क्योंकि इन दोनों को पता चल चुका था कि अगर साथ में रहेंगे तो दोनों मारे जाएंगे. गौरतलब है कि 14 जून को नावेद और आजाद ने बुखारी की हत्या कर दी थी जिसके बाद से पूरे देश के पत्रकारों में रोष था. सभी इस हत्या की निंदा कर रहे थे.

आज के मुइभेड़ के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह सुरक्षा बलों बड़गाम के कठपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया था. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के बड़गाम जिले में लश्कर-ए-तय्यबा का ‘सर्वाधिक वांछित आतंकवादी’ नवीद जट मुठभेड़ में मारा गया है. कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का आतंकवादी नवीद जट पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था. एहतियाती तौर पर प्रशासन ने बड़गाम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें