बोले राहुल गांधी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ दिये अपने सभी वादे

हैदराबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को हमला किया और कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपना हर एक वादा तोड़ दिया. किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग करते हुए गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री 15 लोगों के तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 12:44 PM

हैदराबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को हमला किया और कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपना हर एक वादा तोड़ दिया. किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग करते हुए गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री 15 लोगों के तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं…वह भी देश के सबसे अमीर लोगों के, तो उन्हें भारत के किसानों के कर्ज माफ करने के लिए तैयार होना चाहिए.

आगे गांधी ने कहा कि हम किसानों के लिए मुफ्त उपहार की मांग नहीं कर रहे, हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि आप चाहे कुछ भी करें लेकिन सबके साथ निष्पक्ष रहें. अगर आप देश के सबसे अमीर लोगों को कर्ज माफी दे रहे हैं तो आपको देश के किसानों के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए. कांग्रेस मोदी सरकार पर साठगांठ वाले पूंजीवाद के आरोप लगाती रहती है. हालांकि, भगवा दल इसे सिरे से खारिज करता है.

यहां एक कार्यक्रम में गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने अपना हर एक वादा तोड़ दिया, यहां तक कि एक ईमानदार प्रधानमंत्री बनने का वादा भी उन्होंने तोड़ दिया. तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version