महाराष्ट्र सरकार ने दी बड़ी सौगात: मराठा समुदाय को शिक्षा एवं नौकरी में मिलेगा 16% आरक्षण
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा ने मराठा समुदाय को सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ी श्रेणी के तहत 16 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव वाले विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. मराठा आरक्षण विधेयक गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे विधानसभा में पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. यहां चर्चा कर दें […]
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा ने मराठा समुदाय को सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ी श्रेणी के तहत 16 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव वाले विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. मराठा आरक्षण विधेयक गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे विधानसभा में पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
यहां चर्चा कर दें कि मराठा समुदाय लंबे समय से आरक्षण की मांग करता रहा है. इस विधेयक को पारित करके महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को बड़ी सौगात दी है. फड़णवीस सरकार ने 18 नवंबर को विधेयक पारित कर दिया था जिसे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाना था.
अब इस विधेयक को उच्च सदन में भेजने का काम किया जाएगा.
महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम फडणवीस ने कहा कि हमने मराठा आरक्षण के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है. हम आज विधेयक लेकर आये हैं. आगे उन्होंने कहा कि धनगर आरक्षण पर रिपोर्ट पूरी करने के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है. जल्द ही एक रिपोर्ट और एटीआर विधानसभा में पेश किया जाएगा.