नौसेना के अधिकारी ने पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में डाली, शिकायत दर्ज
पुणे (महाराष्ट्र) : अपनी पत्नी की आपत्तिजनक और बदलाव करके बनाई गई तस्वीरें कथित तौर पर ऑनलाइन अपलोड करने वाले भारतीय नौसेना के 39 वर्षीय एक कमांडर के खिलाफ पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कोंधवा पुलिस थाने के निरीक्षक महादेव कुम्भर ने वृहस्पतिवार को बताया कि पीड़ित महिला ने मंगलवार को इस बाबत […]
पुणे (महाराष्ट्र) : अपनी पत्नी की आपत्तिजनक और बदलाव करके बनाई गई तस्वीरें कथित तौर पर ऑनलाइन अपलोड करने वाले भारतीय नौसेना के 39 वर्षीय एक कमांडर के खिलाफ पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कोंधवा पुलिस थाने के निरीक्षक महादेव कुम्भर ने वृहस्पतिवार को बताया कि पीड़ित महिला ने मंगलवार को इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में महिला ने कहा था कि उसके पति को पोर्नोग्राफी देखने की लत है. उसने बताया कि उसके पति वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं.
महिला खुद भी सेना की पूर्व अधिकारी हैं. उन्होंने शिकायत में जिक्र किया है कि वह अपने बच्चों को लेकर हाल में अपने माता-पिता के घर रहने चली गईं क्योंकि उनके पति की यह लत छूट नहीं रही है. उनकी लत छुड़ाने के लिए उन्होंने और अन्य परिजनों ने बहुत प्रयास किए. पति के व्यवहार से परेशान महिला पुणे चली गईं और पिछले महीने कुटुम्ब अदालत में उन्होंने तलाक की अर्जी दी. दिल्ली से पुणे जाते वक्त वह अपने साथ पति का मोबाइल ले गईं थी और जब उन्होंने इसे जांचा तो पता चला कि एक फोटो एप पर आपत्तिजनक तस्वीरें डाली गई हैं.
कुम्भर ने शिकायत के आधार पर बताया कि आरोपी ने पत्नी की तस्वीरें अपलोड करने के लिए अपने ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी का अपने सहयोगी की पत्नी के साथ भी कथित तौर पर संबंध है.भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी से पूछताछ करने के लिए वह नौसेना के अधिकारियों को पत्र लिखकर इजाजत मांगेंगे.