नौसेना अधिकारी करता था पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड, फिर हुआ यह हाल

पुणे (महाराष्ट्र) : अपनी पत्नी की आपत्तिजनक और बदलाव करके बनायी गयी तस्वीरें कथित तौर पर ऑनलाइन अपलोड करने वाले भारतीय नौसेना के 39 वर्षीय एक कमांडर के खिलाफ पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कोंधवा पुलिस थाने के निरीक्षक महादेव कुम्भर ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीड़ित महिला ने मंगलवार को इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 5:45 PM

पुणे (महाराष्ट्र) : अपनी पत्नी की आपत्तिजनक और बदलाव करके बनायी गयी तस्वीरें कथित तौर पर ऑनलाइन अपलोड करने वाले भारतीय नौसेना के 39 वर्षीय एक कमांडर के खिलाफ पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

कोंधवा पुलिस थाने के निरीक्षक महादेव कुम्भर ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीड़ित महिला ने मंगलवार को इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में महिला ने कहा था कि उसके पति को पोर्नोग्राफी देखने की लत है.

उसने बताया कि उसके पति वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं. महिला खुद भी सेना की पूर्व अधिकारी है. उन्होंने शिकायत में जिक्र किया है कि वह अपने बच्चों को लेकर हाल में अपने माता-पिता के घर रहने चली गयी क्योंकि उनके पति की यह लत छूट नहीं रही है.

उनकी लत छुड़ाने के लिए उन्होंने और अन्य परिजनों ने बहुत प्रयास किये. पति के व्यवहार से परेशान महिला पुणे चली गयीं और पिछले महीने कुटुम्ब अदालत में उन्होंने तलाक की अर्जी दी.

दिल्ली से पुणे जाते वक्त वह अपने साथ पति का मोबाइल ले गयी थीं और जब उन्होंने इसे जांचा तो पता चला कि एक फोटो एेप पर आपत्तिजनक तस्वीरें डाली गयी हैं. कुम्भर ने शिकायत के आधार पर बताया कि आरोपी ने पत्नी की तस्वीरें अपलोड करने के लिए अपने ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल किया.

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी का अपने सहयोगी की पत्नी के साथ भी कथित तौर पर संबंध है. भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी से पूछताछ करने के लिए वह नौसेना के अधिकारियों को पत्र लिखकर इजाजत मांगेंगे.

Next Article

Exit mobile version