मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रेलवे स्टेशन के यार्ड में पेट्रोलियम वैगन की मरम्मत करते समय हुए धमाके से तीन कर्मचारी घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी है. तीनों घायलों को रेलवे के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद आगरा रैफर कर दिया गया है.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को रेलवे स्टेशन पर मथुरा के तेलशोधन कारखाने से पेट्रोलियम पदार्थो की ढुलाई करने वाले वैगनों में से एक की मरम्मत की जा रही थी. उसी दौरान उसमें पडे पेट्रोलियम पदार्थ ने आग पकड ली और वैगन में गैस बनने से जोरदार धमाका हुआ.
धमाके से, वहां काम कर रहे तीन कर्मी…. पूनम, दीपक और राममूर्ति घायल हो गए. मौके पर मौजूद सहायक यांत्रिक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगरा भेज दिया गया है. उन्होंने किसी भी कर्मचारी के गंभीर रुप से घायल होने से इंकार करते हुए कहा कि यार्ड में मरम्मत के दौरान ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.
दूसरी ओर एनसीआरइएस के नेता राकेश चतुर्वेदी ने ऐसी घटनाएं होने पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि समय रहते ध्यान न देने पर बड़ा हादसा भी हो सकता है. उन्होंने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाया कि यार्ड में काम कराए जाने के दौरान न तो अग्नि शमन यंत्रों की व्यवस्था की गई है और न ही जोखिम भरे काम कराने के लिए सुरक्षा के लिए तय मानकों का पालन किया जाता है.