असम और कर्नाटक के राज्यपालों ने किया इस्तीफे की खबरों से इनकार

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी के बाद असम और कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा इस्तीफा दिये जाने की खबरें आ रहीं थीं. लेकिन असम के राज्यपाल जेबी पटनायक और कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने इस्तीफे की खबरों से इनकार किया है. हालांकि सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रहीं है, उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2014 1:40 PM

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी के बाद असम और कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा इस्तीफा दिये जाने की खबरें आ रहीं थीं. लेकिन असम के राज्यपाल जेबी पटनायक और कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने इस्तीफे की खबरों से इनकार किया है.

हालांकि सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रहीं है, उसके अनुसार इन दोनों राज्यपालों ने इस्तीफा दे दिया है और आज शाम तक राजस्था और बंगाल के गर्वनर भी इस्तीफा दे सकते हैं. राजस्थान की गर्वनर डॉ मारगेट अल्वा ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि अगर उक्त राज्यपाल इस्तीफा नहीं देंगे, तो उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version