#FarmersMarch : किसानों का संसद की ओर मार्च जारी, राहुल गांधी और केजरीवाल का मिला साथ

नयी दिल्ली : रामलीला मैदान में गुरुवार से डेरा डाले देशभर से आए हजारों किसानों ने शुक्रवार को भारी-भरकम सुरक्षा के बीच संसद की ओर मार्च शुरू कर दिया. कर्ज राहत और उपज का उचित मूल्य देने समेत उनकी कई मांगें हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च के मार्ग पर साढ़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 10:23 AM

नयी दिल्ली : रामलीला मैदान में गुरुवार से डेरा डाले देशभर से आए हजारों किसानों ने शुक्रवार को भारी-भरकम सुरक्षा के बीच संसद की ओर मार्च शुरू कर दिया. कर्ज राहत और उपज का उचित मूल्य देने समेत उनकी कई मांगें हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च के मार्ग पर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली पुलिस जिलों में मार्च को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 850 पुलिसकर्मियों को मध्य जिले में तैनात किया गया है. उनके अलावा 12 पुलिस कंपनियां होंगी जिनमें से दो कंपनियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी. प्रत्येक कंपनी में 75-80 पुलिसकर्मी हैं.

नयी दिल्ली जिले में उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 346 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अन्य जिलों के 600 पुलिसकर्मी भी उनकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे. निरीक्षक से लेकर अतिरिक्त डीसीपी रैंक तक के 71 अधिकारियों के साथ-साथ नौ पुलिस कंपनियां भी मौजूद हैं.

आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देशभर से आए किसान बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे.

राहुल गांधी और केजरीवाल का मिला साथ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. खबरों की मानें तो वे करीब दो बजे दिल्ली के संसद मार्ग पर पहुंचे किसानों को संबोधित कर सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी साथ किसानों को मिला है. वह शाम के करीब चार बजे किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version