16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर रामदेव के जीवन पर आधारित किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने वाले दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रकाशक की याचिका पर योग गुरु को नोटिस जारी किया. रामदेव ने दावा किया था किताब में मानहानिकारक सामग्री है, जिसके बाद हाइकोर्ट ने 29 सितंबर […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर रामदेव के जीवन पर आधारित किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने वाले दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रकाशक की याचिका पर योग गुरु को नोटिस जारी किया.

रामदेव ने दावा किया था किताब में मानहानिकारक सामग्री है, जिसके बाद हाइकोर्ट ने 29 सितंबर को रोक का आदेश दिया था. मामले पर आगे की सुनवाई अगले वर्ष फरवरी माह के पहले हफ्ते में होगी.

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘हम वादी संख्या एक (रामदेव) को नोटिस जारी करेंगे.’ हाइकोर्ट के फैसले को प्रकाशक जगरनट बुक्स ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी.

इससे पहले, रामदेव ने ‘गॉडमैन टू टायकून’ नाम की किताब के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा था कि किताब कथित तौर पर उनके जीवन पर आधारित है. उसमें मानहानिकारक सामग्री है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और आर्थिक हितों को नुकसान पहुंच सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें