बोले अमित शाह- राजस्थान में भाजपा सरकार अंगद का पांव है, कोई हिला नहीं सकता

नागौर: राजस्थान के नागौर में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा को जहां भी देखो, वो एनपीए की बात कर रहे हैं. राहुल बाबा ये सभी एनपीए आपकी सरकार के हैं. शाह ने कहा कि मोदी सरकार में बैंक डिफॉल्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 1:37 PM

नागौर: राजस्थान के नागौर में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा को जहां भी देखो, वो एनपीए की बात कर रहे हैं. राहुल बाबा ये सभी एनपीए आपकी सरकार के हैं. शाह ने कहा कि मोदी सरकार में बैंक डिफॉल्टर इसलिए भागे क्योंकि उन्हें सरकार का डर था.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार की प्राइवेट लिमिटेड फर्म बन गयी है. उसे किसी की चिंता नहीं हैं. न देश की और न ही राजस्थान की.

आगे उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है राजस्थान में जो भाजपा की सरकार बनने वाली है इसकी नींव मारवाड़ का ये नागौर रखने वाला है. एक तरफ नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली भारतीय जनता पार्टी खड़ी है और दूसरी ओर राहुल बाबा की टीम है जिनके पास न नेता है, न नीति है, न सिद्धांत है. अब आप फैसला करो कि किसको चुनना है.

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष पर कटाक्ष किया और कहा कि राहुल बाबा दिन में सपने में मत देखा करो, जब से नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने है, इस देश का चुनावी इतिहास उठाकर देख लो आपको मालूम हो जाएगा राजस्थान का नतीजा क्या होगा. भाजपा और कांग्रेस के बीच में राजस्थान की जनता को एक निर्णय करना है और वह निर्णय आपको 7 तारीख को करना है. उस दिन आपका जो फैसला होगा उसके आधार पर अगले 5 साल तक इस महान राजस्थान के अंदर किस पार्टी की सरकार होगी यह तय होगा.

उन्होंने कहा कि ये भैरोंसिंह शेखावत जी और सुंदर सिंह भंडारी जी की भूमि है. यहां भाजपा सरकार अंगद का पांव है उसको कोई हिला नहीं सकता. बड़े बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आने वाली है. कांग्रेस में आतंरिक लोकतंत्र नहीं है. यह गांधी-नेहरू परिवार की प्राइवेट फर्म बन चुकी है. इन्हें भारत माता की जय कहने में शर्म आती है. ये सोनिया माता की जयकार कर गौरवान्वित होते हैं.

शाह ने कहा कि ‘सचिन पायलट पूछते हैं कि मोदी जी ने राजस्थान के लिए क्या किया. जरा आंकड़े उठाकर देख लेते, जब केंद्र में आपकी सरकार थी, उस समय राजस्थान को 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिया गया और जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने 2 लाख 63 हजार करोड़ रुपये दिया.

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार बनी हम एनआरसी लेकर आए, सिर्फ असम में 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम भाजपा सरकार ने किया. संसद में राहुल बाबा एंड कंपनी हायतौबा करने लगी.

Next Article

Exit mobile version