ओडिशा में भाजपा को झटका, दो वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी पार्टी
भुवनेश्वर : ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं दिलीप रॉय और बिजोय महापात्र ने शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा में राउरकेला का प्रतिनिधित्व कर रहे रॉय ने सदन की सदयस्ता से भी इस्तीफा दे दिया. दोनों नेताओं ने इस बाबत पार्टी अध्यक्ष अमित […]
भुवनेश्वर : ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं दिलीप रॉय और बिजोय महापात्र ने शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा में राउरकेला का प्रतिनिधित्व कर रहे रॉय ने सदन की सदयस्ता से भी इस्तीफा दे दिया. दोनों नेताओं ने इस बाबत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को एक संयुक्त पत्र भेजा है.
रॉय ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप अमात को शुक्रवार को सदस्यता से त्यागपत्र भेज दिया है। रॉय ने टि्वटर जारी एक बयान में कहा, ‘‘बहुत दुखी मन से मैंने राज्य विधानसभा के साथ साथ भाजपा की सदस्यता को भी छोड़ने का फैसला किया है.”
महापात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य का हित उनके लिए सर्वोपरि है और वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में कोई फैसला अगले पखवाड़े करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में उनके सुझावों और विचारों को अनदेखा किया जा रहा था. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि उनके चले जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं होगा.