ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! मुस्लिम सहेली को किडनी देने पर अड़ी सिख लड़की

श्रीनगर : एक सच्चे दोस्त को खोने का डर हर किसी के मन में होता है. ऐसी दोस्ती को बचाने के लिए हम कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही वाकया जम्मू-कश्मीर से सामने आया है. यहां एक सिख लड़की अपनी एक मुस्लिम सहेली की जान बचाने के लिए उसे अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 7:53 AM

श्रीनगर : एक सच्चे दोस्त को खोने का डर हर किसी के मन में होता है. ऐसी दोस्ती को बचाने के लिए हम कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही वाकया जम्मू-कश्मीर से सामने आया है. यहां एक सिख लड़की अपनी एक मुस्लिम सहेली की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी दान करना चाहती है.

दोस्त की जान तो वह बचाना चाहती है लेकिन सिख लड़की को ऐसा करने से उसके परिवार वाले रोक रहे हैं, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है. इसलिए, अब उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा है. जम्मू के उधमपुर इलाके की एक सिख सामाजिक कार्यकर्ता मंजोत सिंह कोहली (23) ने अपनी एक किडनी 22 वर्षीय मुस्लिम सहेली समरीन अख्तर को दान करने का फैसला किया है, जो राजौरी जिला निवासी है.

कोहली ने कहा कि हम पिछले चार साल से सहेली हैं और मैं भावनात्मक रूप से उससे जुड़ी हुई हूं. साथ ही, मानवता में मेरा दृढ़ विश्वास है जो मुझे मुझे किडनी दान करने के लिए प्रेरित कर रहा है. कोहली ने कहा कि उन्होंने बिना किसी देरी के यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए अदालत का रुख किया है.

Next Article

Exit mobile version