उदयपुर : राजस्थान चुनाव से पहले आज उदयपुर में कारोबारियों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हिंदुत्व की बात तो करते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि हिंदुत्व की खासियत क्या है. वे यह नहीं जानते कि गीता क्या कहती है. वे खुद को हिंदू तो बताते हैं, लेकिन वे यह नहीं जानते कि हिंदू धर्म का आधार क्या है.
सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सैन्य कार्रवाई को प्रधानमंत्री ने हमेशा भुनाया है और उसे एक राजनीतिक संपत्ति जैसा बनाकर रख दिया है. जबकि यह एक सैन्य फैसला था.