नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदू का अर्थ पता नहीं और वे खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, लेकिन चुनाव के वक्त उन्हें यह मालूम होता है कि हिंदू बहुमत में हैं, तो वे खुद को जनेऊधारी हिंदू बताने लगते हैं.
नरेंद्र मोदी खुद को हिंदू बताते हैं, लेकिन नहीं जानते धर्म की खासियत इसके आधार : राहुल गांधी
Sushma Swaraj:Bayan aaya ki wo 'janeudhari brahmin' hai,par mujhe nahi maloom tha ki 'janeudhari brahmin' ke gyan mein itni vridhi ho gayi ki Hindu hone ka matlab ab hame unse samajhna padega.Bhagwan na kare ki wo din kabhi aaye ki R Gandhi se hame Hindu hone ka matlab janna pade pic.twitter.com/tVRZnkizeC
— ANI (@ANI) December 1, 2018
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कंफ्यूड व्यक्ति हैं. उन्होंने अपना हिंदू चेहरा सिर्फ राजनीति को साधने के लिए बनाया है. वे कर्म से हिंदू नहीं हैं.
गौरतलब है कि आज उदयपुर में कारोबारियों के साथ बात करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे खुद को हिंदू कहते हैं लेकिन हिंदू होने का अर्थ नहीं जानते.
यह भी पढ़ें :- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, कांग्रेस झूठ का एटीएम है, भाजपा विकास का एटीएम