सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी के बयान को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा ये

जयपुर : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के यूपीए के कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने वाले बयान पर रविवार को कहा कि वह अभी ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने उस समय सेना की इस वीरता के बारे में लोगों क्यों नहीं बताया? लोगों को सेना की उपलब्धि जानने का हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2018 2:53 PM

जयपुर : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के यूपीए के कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने वाले बयान पर रविवार को कहा कि वह अभी ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने उस समय सेना की इस वीरता के बारे में लोगों क्यों नहीं बताया? लोगों को सेना की उपलब्धि जानने का हक है.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि देश सुरक्षित है और देश की सीमाएं भी सुरक्षित हैं. कांग्रेस ने भारतीय राजनीति में विश्वास का संकट पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व को जाति, पंथ से जोड़कर ना देखा जाए, यह जीवन शैली है. कांग्रेस के लिए मंदिर और गाय चुनावी मुद्दा हो सकता है लेकिन भाजपा के लिए यह कोई चुनावी स्टंट नहीं। यह हमारी सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न अंग है.

राफेल डील में जेपीसी जांच की कांग्रेस की मांग पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर वो सुप्रीम कोर्ट में मामला लेकर गये हैं तो उन्हें फैसले का इंतजार करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version